Tuesday, January 28, 2025
spot_img

उत्तराखण्ड महोत्सव के छठे दिन विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों  के दलों ने गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ से धमाल मचाया

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
लखनऊ  5 नवम्बर 2023
पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन (बीरबल साहनी मार्ग) गोमा तट, पर चल रहे उत्तराखण्ड महोत्सव के छठे दिन विभिन्न स्थानों से आये कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों  के दलों ने गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ से धमाल मचाया, ऐसा लग रहा था कि अनेक संस्कृतियों का संगम गोमती तट पर हो रहा हो। यह समृद्ध संस्कृति, विरासत और आत्मा का महोत्सव है, लखनऊ में सबसे अपेक्षित सांस्कृतिक उत्सवों में से एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए यह महोत्सव हर वर्ष 10 दिन के लिए आयोजित किया जाता है। यह आयोजन, परंपरागत मूल्यों, कला, संगीत, और खान-पान की अनूठी पहचान को प्रमोट करने के उद्देश्य से भी किया जाता है।
महोत्सव के मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के श्री अरूण साहू-महाप्रबन्धक, श्री आर0 नटराजन-उपमहाप्रबन्धक, अन्य अधिकारियों एवं श्री गोपाल सिंह भण्डारी (सेवानिृत्तव स्टेट बैक ऑफ इण्डिया) सलाहकार उत्तराखण्ड महापरिषद तथा महापरिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उत्तराखंड महोत्सव में विभिन्न समुदायों समाज के लोगों को हीरक जयंती सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है, आज अखिल विश्व गायत्री परिवार, लखनऊ के मुख्य ट्रस्टी मेजर विजय कुमार खरे तथा डा0 ए0पी0 शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया-महापरिषद सभी धर्मों एवं संस्कृति का सम्मान करती है। अतिथि मा0 धर्मपाल सिंह जी प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा ने उत्तराखण्ड महोत्सव के पदाधिकारियो एवं कलाकारो को बधाई देते हुए, आर्शीवचन दिये।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया उत्तराखण्ड महापरिषद की टीम में प्रमुख रूप से श्री दीवान सिंह अधिकारी, गोविन्द बल्लभ फुलारा, अवधेष कोठारी, राजेश बिष्ट, प्रदीप चंद, सुरेश पाण्डेय, भुवन पटवाल, पूरन चन्द्र भदौला, विकास चन्द्र बौठियाल, जगदीश सिंह, भुवन पाठक, सुन्दर सिंह बिष्ट, जगत सिंह राणा, लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, सुरेन्द्र राजेश्वरी, मंगल सिंह रावत आदि पूर्ण लगन से महोत्सव को सफल बनाने में लगे हैं, ताकि दर्शकों, मेहमान कलाकारों एवं स्टाल दुकानदारों आदि को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
आज 02 बजे से
चित्रकला में 10 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम- दिया पटवाल, द्वितीय-ओजस्वी, तृतीय-मनस्वी सिंह रहे। निबंध में मो0 नसीम खान प्रतिभागी थे। एकल नृत्य में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम-श्री वर्मा, हरगुन चोपड़ा, कनिष्का सिंह रही। समूह नृत्य मंे 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया, समूह नृत्य में प्रथम-हार्ट एण्ड कल्चरल ग्रुप विकास नगर के गौरी द्विवेदी, समृद्धि ढौढियाल, द्वितीय- द्रोपदी चीर हरण ग्रुप-अवध डांस अकादमी-हेमा मिश्रा के नेतृत्व में तथा तृतीय-उत्तराखण्डी डांस, अवध डांस अकादमी का दल विजेता रहा। इन प्रतियोगिताओं में  निर्णायकों की भूमिका में जगत सिंह राणा एवं उर्वशी जोशी रहें। यह प्रतियोगिताएँ महिला शाखा की अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, राजेश्वरी रावत, कमला चुफाल, सुनीता कनवाल, रेणु अधिकारी, लक्ष्मी जोशी, देवेश्वरी पवार की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
छोलिया नृत्य – उधांचल कला केन्द्र, अल्मोडा ने विविध करतबों से भीड़ का ध्यानाकर्षण किया अन्या मदार का क्लासिकल डांस-ए गिरि नंदनी, वागीशा पंत का एकल नृत्य, प्रेरणा नेगी का कुमाऊँनी नृत्य, हिमानी वर्मा का नृत्य, तनीषा गैलाकोटी की नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। श्रेया चित्रांशी तथा शिक्षा अग्रवाल-नारी भक्ति=गुरु शिस्य एक अनोखा संगम की विशेष प्रस्तुति तथा मंदाकिनी बहुगुणा, हरीतिमा पंत के नेतृत्व में लोक संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति द्वारा उत्तराखंडी लोक नृत्य, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पल्लवी प्रजापति के नेतृत्व में नृत्य फोलिक डांस एकेदमी द्वारा गणेश वन्दना की भक्तिमय प्रस्तुति दी गयी।
 डांस उत्तराखण्ड डांस सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र गैलाकोटी ने बताया कि उत्तराखंड महापरिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर डांस उत्तराखंड डांस प्रतियोगिता में 12 दलों के 150 से भी ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं, जो उत्तराखंड के गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार के 150 से भी ज्यादा गानों में सुंदर प्रस्तुति दे रहे है, इस प्रतियोगिता प्रभारी श्री पूरन सिंह जीना ने बताया इस प्रतियोगिता मे 5 राउंड होने हैं। द्वितीय राउंड के महोत्सव के छठे दिन 4 टीमें  और तीसरे राउंड में भी महोत्सव के 8 वे दिन फिर 4 टीमें एलिमिनेट हो जाएंगी। चौथे राउंड अर्थात महोत्सव के 9 वे दिन 4 टीमें पहुंचेंगी। महोत्सव का डांस उत्तराखंड डांस के लिए यूट्यूब चौनल न्डच् – क्न्क् हर रोज रात 10 बजे तक उस दिन के वीडियो अपलोड कर दिए जाते है और दूसरे दिन सायं 4 बजे तक वोटिंग काउंट होती है। एक वह टीम भी पहुंचेंगी जो एलिमिनेट हो गई है और  यूट्यूब में जिसके हर राउंड में सबसे ज्यादा लाइक होंगी वह भी चौथे राउंड में पहुंच जाएगी। इस तरह 5 टीमें अंतिम पांचवे राउंड में पहुंचेंगी तथा प्रथम टीम को 51 हजार, दूसरी टीम को 41 हजार, तीसरी टीम को 31 हजार, चौथी टीम को 21 और पांचवी टीम को 11 हजार की पुरुषकार राशि प्राप्त करेगी। हर राउंड में प्रत्येक टीम को सम्मान राशि प्रदान की जा रही है।
सायं 06 बजे से-
वााइस ऑफ उत्तराखण्ड के द्वितीय राउण्ड के चार प्रतिभागियों-गोविन्द बोरा, मंजू पाण्डेय, दीपक सिंह परवाल तथा कु0 प्राची सिंह रावत ने अपने लोक गायन से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर तालियाँ बटोरी।
डांस उत्तराखण्ड डांस के चार दलों की प्रस्तुति 1.) प्राची रावत के नेतृत्व में कुटुम्ब ग्रुप मायापुरी, 2.) श्री चन्द्र भूषण अग्रवाल के नेतृत्व में डंास ग्रुप लखनऊ 3.) महेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल 4.) मंजू पाण्डेय के नेतृत्व में संकल्प ग्रुप आलोक नगर – – चारों टीमों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर खूब तालियाँ बटोरी एवं अगले राउण्ड में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश की।
श्री आर0जे0 प्रतीक ग्रुप-रामेष्ठ बैण्ड की प्रस्तुति – संस्कृति श्लोकों, अनुमान चालिसा आदि से भक्तीमय प्रस्तुतियाँ देकर माहौल भक्तिमय बनाया।
संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ के सहयोग से रमेश पाल के नेतृत्व में आये दल ने बुन्देलखण्डी दिवारी लोक नृत्य का सुन्दर मंचन कर अपनी संस्कृति से रूबरू कराया इस नृत्य की उत्पत्ति द्वापर युग में भगवान कृष्ण के बाल्यकाल के समय हुई। इस नृत्य में पाई डण्ड का प्रयोग रंग बिरंगे वस्त्र पहन कर किया जाता है। भादौ से दिवाली तक किये जाने वाले उत्सवों में विशेष शैली के गीत गा कर दिवारी प्रस्तुत किया जाता है।
उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आये फैजाबाद के कलाकारों ने फरवाही लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकांे ने खूब सराहा।
कल अपराहन 02 बजे से:-
 नीबू रेस, एकल नृत्य।
कल अपराहन 04 बजे से:-
 धून फाउण्डेशन-कविता कुमार एवं बेनजय कुमार का गायन, सूचना विभाग उ0प्र0 सरकार के दलों की प्रस्तुति, इण्टर क्लब ऑफ लखनऊ गोमती – नीलू श्रीवास्तव एवं पूनम कनवाल के नेतृत्व में खादी फैशन शो, सुरताल संगम की प्रस्तुति जया श्रीवास्तव के नेतृत्व में, वालीवुड नृत्य दक्षिता दुबे द्वारा एवं चार दलों के झोड़ों की प्रस्तुतियाँ।
कल दिनांक 6 नवम्बर के कार्यक्रम:-
 वाइस ऑफ इण्डिया के चार प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ।
 डांस उत्तराखण्ड डांस के चार दलों की प्रस्तुतियाँ।
 संस्कृति विभाग देहरादून के सहयोग से पिथौरागढ से प्रकाश रावत के नेतृत्व में आये कलाकारों द्वारा लोग गीत एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियाँ।
मुख्य आकर्षण:- मसकबीन स्टार नाईट-बुधवार 08 नवम्बर, 2023
भवदीय ( राजेन्द्र सिंह कनवाल , भरत सिंह बिष्ट , मीडिया प्रभारी महासचिव  , 6392028318   उत्तराखंड महापरिषद )
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!