जोशीमठ (प्रदीप भंड़ारी) I उत्तराखण्ड राज्य सरकार व चारों धामों के बीच पिछले 22 महीनों से चला आ रहा गतिरोध आज दोनों पक्षों की बातचीत के टूट गया है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद चारों धामों में चल रहा धरना एवं प्रदर्शन 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी में चारों धामों के 8 तीर्थ पुरोहितों को बतौर सदस्य शामिल किया है। चारों धामों की ओर से अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, सुरेश सेमवाल, पुरुषोत्तम उनियाल, विनोद शुक्ला एवं उमेश सती ने अपना पक्ष रखां।
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारों धामों के तीर्थ पुरोहित एवं अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री के देवस्थानम बोर्ड पर सकारात्मक आश्वासन दिए जाने के बाद पिछले कई दिनों से चारों धामों में चल रहा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तीर्थ पुरोहितों से क्षमा याचना करते हुए कहा कि जिस कैबिनेट ने चार धाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक का प्रस्ताव पारित किया उसमें मैं भी बतौर कबीना मंत्री था और मैं अपनी गलती को आप लोगों के समक्ष स्वीकार करता हूं।
प्रेस को जारी बयान में चार धाम महापंयत के संयोजक सुरेश सेमवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी में 8 सदस्यों को रखे जाने की घोषणा की है। इसमें चारों धामों के दो तीर्थ पुरोहित बतौर सदस्य हाई पावर कमेटी में रहेंगे। प्रवक्ता डॉक्टर बृजेश सती ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे किसी के भी दबाव में न आएं तथा उनके द्वारा जो आश्वासन दिया गया है उस पर ही विश्वास करें।
चार धाम महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल के नेतृत्व में चारों धाम के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूकधारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस मौके पर यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवा, पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल, ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, लक्ष्मीनारायण जुगरान, हरीश डिमरी, महेश सेमवाल, अनुरूद उनियाल, लखन उनियाल, राजेश सेमवाल, श्याम पंचपुरी, राहुल आदि शामिल थे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, गणेश जोशी के अलावा देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन, धर्मस्व सचिव के अलावा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे।