Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

देवभूमि उत्तराखंड में चंद लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

व्यापार समाज के अध्यक्ष मुख्य वक्ता विपिन नागलिया जी के द्वारा कहा गया कि गत दिवस एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने अपनी बुझी हुई राजनीतिक रोटी सेकने के लिए व्यापारियों के नाम का सहारा लेकर प्रदेश के समस्त व्यापारी समाज को धमका रहा है कि वह व्यापारियों से सामान नहीं लेगा । अभी तक तो सभी व्यापारी इस मामले को एक व्यक्ति विशेष द्वारा , एक मंत्री व समाजसेवी पर कीचड़ उछाल कर, अपनी डूबती राजनीति चमकाने का माध्यम समझ रहे थे । जो कुछ भी प्रकरण/ साजिश पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के

दीपक गुप्ता जी ने कहा कि व्यापारियों के खिलाफ चलायी जा रही है। कुछ व्यक्ति विशेष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए पूरे उत्तराखंड की आर्थिक एवं प्रगति व अखंडता और देवभूमि माहोल में जहर घोलकर छीन-बिन करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि किसी भी हाल में बर्दाश्त किए जाने योग्य नहीं है।

विवेक अग्रवाल जी ने कहा कि इस प्रकरण की शुरुआत डोईवाला से हमारे व्यापारी भाई और प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के खिलाफ मोर्चा खोलकर की गई। जितना भी उनको विधानसभा सत्र में उठाया गया उसका परिणाम यह हुआ कि उनके मुंह से कुछ गलत बात निकली है जिसे उन्होंने कई बार हाथ जोड़कर और गंगा जी में खड़े होकर गलती मान ली है।
परंतु एक व्यक्ति विशेष और उसके चंद साथी अगर उत्तराखंड में किसी भी व्यापारी अथवा बनिया समाज से कोई भी समान नहीं खरीदना चाहते तो इससे व्यापारी वर्ग को क्या ही फर्क पड़ने वाला है एक बार छोड़ 1000 बार ना खरीदे। इस प्रकार की प्रदेश को बांटने वाली राजनीति करने वालों का पुरजोर विरोध होना चाहिए।

श्री राकेश सिंघल जी ने कहा कि जिस प्रकार से उस व्यक्ति ने कल एक वीडियो जारी करके व्यापारी समाज को धमकाने का काम किया है। इस प्रकार से आज उत्तराखंड के तमाम व्यापारी वर्ग में रोष का माहौल है।

कुलभूषण जी ने कहा व्यापारी समाज को यह कहना है कि व्यापारी समाज समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ समन्वय बनाते हुए सब की जरूरत को पूरा करते हुए सामंजस्य बनाने के लिए हमेशा खड़ा रहता है। व्यापारी समाज आज यह मानता है कि अगर उस व्यक्ति द्वारा ली गई भीष्म प्रतिज्ञा ” की आप आजीवन व्यापारी समाज से सामान नहीं खरीदेंगे ” का सम्मान करते हुए यह कहना चाहता है कि अपने प्रतिज्ञा की है आप व्यापारियों से सामान खरीदने मत आना और व्यापारी भी आपके पीछे पीछे आपको समान बेचने नही आएगा परंतु अपनी प्रतिज्ञा पर कायम रखना और किसी भी व्यापारी से कुछ ले मत लेना।

कार्यक्रम में सुनील मेसन ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार का व्यक्ति0 जो की कीचड उछालना औऱ हिन्दू समाज को बांटना यह उस व्यक्ति की व्यक्तिगत अभिलाषाओं को पूरा करने का केवल माध्यम मात्र है । जिसे उत्तराखंड की जनता समझती है और उसके बहकावे में आने वाली नही है । व्यापारी समाज को उस व्यक्ति के समान लेने या ना लेने से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला।अब क्योंकि आपने व्यापारी समाज को धमका कर इस अपनी कीचड़ उछाल प्रतियोगिता में इन्वॉल्व किया है तो इस कारण से हमें कहना है कि :
हम श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा जीवन पर्यन्त किए गए समाज हित के कार्यो, की गई समाज, राष्ट्र और उत्तराखंड की सेवा से भली भांति परिचित है और हम यह जानते हैं की श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने समाज हित में अपना पूरा जीवन ही खपा दिया है , अपना पूरा जीवन समाज हित में गला दिया है उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । वह एक सच्चे राष्ट्रभक्त है यह हम जानते हैं । उनसे यदि कोई गलती हो गई तो उन्होंने इसकी माफी मांग ली है केवल माफी ही नहीं मांगी अपितु गंगा जी में खड़े होकर दो बार माफी मांग ली है और हमें लगता है अब यह हिन्दू समाज को बांटने का काम यहीं बंद होना चाहिए । पूरे उत्तराखंड का समाज चाहे वह व्यापारी हो या कोई अन्य सभी श्री प्रेमचन्द अग्रवाल जी के साथ मजबूती से खड़े हैं उन्हें कोई अकेला या असहाय समझ कर दबाने का या उनका शोषण करने का प्रयास भी ना करें। समस्त व्यापारी प्रेमचन्द जी के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर खड़ा है उनके साथ है । इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल जिन्दाबाद और प्रेमचन्द अग्रवाल संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के खूब नारे लगे ।

वरिष्ठ व्यापारी डीडी अरोड़ा ने भी कहा कि पूरा व्यापारी समाज श्री प्रेमचंद जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भुला नहीं सकता है और अब उनके अपने बयान पर खेद व्यक्त करने के बाद व्यापारी समाज उनके साथ पूरी शिद्दत के साथ खड़ा है ।
श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य को आर्थिकी के क्षेत्र में नवीन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है । कुछ व्यक्तियों की यह कीचड़ उछाल प्रतियोगिता श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को अपने समाज सेवा के पथ से डिगा नहीं सकती है क्योंकि आपके व्यापारी समाज को धमकाने वाले वीडियो के बाद, अनायास ही व्यापारी समाज को इस मे खींचने के बाद, अब श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के पीछे पूरे प्रदेश का पूरा व्यापारी समाज पूरी ताकत के साथ खड़ा है । वैसे भी उस व्यक्ति को प्रदेश में कितने वोट आजतक मिले है और आपकी राजनीतिक बिसात कितनी है इससे आप पहले ही परिचित होंगे किन्तु अब कम से कम तो व्यापारियों के पास अपनी प्रतिज्ञा का पालन करते हुए ना तो समान लेने आना, ना ही वोट मांगने आना और ना ही समर्थन कर मांगने आना । कम से कम अपनी प्रतिज्ञा का उतना मान तो रख लेना । हम व्यापारी भी आपको समान बेचने आपके पीछे पीछे नहीं आने वाले ।

व्यापारी समाज प्रशासन के सभी अधिकारियों से यह भी निवेदन करता है कि इस प्रकार के व्यक्ति जो समाज में अपने वक्तव्य के माध्यम से समाज को बांटने का काम कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

कार्यक्रम में विवेक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अक्षत जैन ,पवन कुमार अग्रवाल ,अमित आहूजा ,कुलभूषण, जगदीश आहूजा, हरि मिश्रा, अनिल कुमार, स्वदेश जैन ,आयुष जैन, अंकित गर्ग, सनी सिंगल, दीपक गुप्ता ,राजेश सिंघल, पवन , जतिन ,चिट्ठा वीर , आशीष मित्तल , नितिन करनवाल, नितिन गुप्ता, राजेश, नवीन गुप्ता, गजेंद्र आनंद, आशीष मित्तल आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!