आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मसूरी में आज मंत्री गणेश जोशी के आवास का घेराव किया। लेकिन इस दौरान आप कार्यकर्ता जोशी के एक पड़ोसी से ही भीड़ बैठे। आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय व्यक्ति के बीच हाथापाई तक कि नौबत आ गई।
दरअसल आम आदमी पार्टी द्वारा विधायक गणेश जोशी के मसूरी बालाहिसार स्थित आवास के बाहर कर रहे प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान गणेश जोशी के एक पड़ोसी सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि लाउडस्पीकर का शोर कम कर दें। उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और इस शोर से उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सतीश कुमार की बात सुनकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए। उनके साथ हाथापाई कर अभ्रदता कर उनको भाजपा का एजेंट बताने लगे। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पिरशाली भी व्यक्ति पर चिल्लाते रहे।
बड़ी मुश्किल से पुलिस के हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि जो व्यक्ति विरोध कर रहा था वह गणेश जोशी के चमचे है और वह खुद उनके घर जाकर देखेंगे कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है कि नहीं और अगर उनकी पत्नी की तबीयत खराब होगी तो वह माफी मांगेंगे।