राजपुर विधानसभा विधायक खजानदास जी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल वार्ड 15 प्रत्याशी रवि कुमार के साथ डीएवी पीजी कॉलेज के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिन की शुरुआत की तत्पश्चात वार्ड 13 प्रत्याशी रेखा देवी वार्ड 14 नदी रिस्पना प्रत्याशी रानी कौर वार्ड 17 चुक वाला प्रत्याशी सत्येंद्र भंडारी वार्ड 16 प्रत्याशी अशोक डोबरियाल वार्ड 18 इंदिरा कॉलोनी वंशिका सोनकर वार्ड 28 गीता रावत वार्ड 29 प्रत्याशी दीप चरण वार्ड 30 सुनीता मंजखोला के यहां लगातार जनसंपर्क कर हजारों की संख्या में जनसभाएं की।
राजपुर विधायक खजानदास के द्वारा जनसंपर्क एवं जनसभाओं के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सौरभ थपलियाल जी सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं आज भी उनके मन में चुनाव के दौरान यह भावना है कि मैं महापौर के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मैं जनता की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। विधायक खजानदास ने सम्मानित जनता से निवेदन किया कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार आपको भ्रमित किया जाता है भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है भाजपा की सरकार के द्वारा लगातार बस्तियों के लिए अध्यादेश के माध्यम से हम सब लोगों को बेघर होने से बचाया है आने वाले समय में इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि बस्ती का कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा ट्रिपल इंजन की सरकार बस्ती के प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज में अपनी कई योजनाओं के माध्यम से सेवा करने का काम कर रही है मैं भी आज आपके सामने अपील करता हूं कि आपका सेवक बनकर ही काम करूंगा माननीय विधायक खजान दास जी के द्वारा आपकी विधानसभा में समाज हित में कई कार्य किए गए हैं और आने वाले समय में भी कई जनकल्याण योजनाओं से लाभ देने का काम करेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लाखों बेघर लोगों को घर देने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी व भाजपा सरकार लोगों को आशियाना देने का काम करती है ना कि उजाड़ने का। मैं आप सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि चुनाव के बाद प्रथम बोर्ड की मीटिंग में बस्तियों को नियमावली के अनुसार स्थाई करने के लिए पूर्ण कोशिश करूंगा। हमारे प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार के द्वारा प्रत्येक गली मोहल्ले को नवीनीकरण करने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया गया है ।
हमारी मातृशक्ति को कई लाभकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त हुए हैं हम सब जानते हैं भारतीय जनता पार्टी समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उत्तरदाई है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल कोठियाल एवं पूर्व दर्जाधारी मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने सभी कार्यकर्ताओं सम्मानित जनता के समक्ष अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार हम सब लोगों के बीच में रहकर हम सब की समस्या को समझ कर काम करती है भाजपा सरकार के द्वारा हमारे समाज के लिए कई योजनाओं के माध्यम से परिवारों को सशक्त और मजबूत बनाया गया है हमारा कर्तव्य है कि भाजपा के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं साथ ही अपनी विधानसभा के सभी वार्डों के प्रत्याशियों को भी अधिक से अधिक विजय बनाकर अपना बोर्ड स्थापित करें।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राहुल लारा महानगर मंत्री संकेत नौटियाल उमा तिवारी प्रदीप कुमार अक्षत जैन अवधेश तिवारी का नाम क्या है सौरभ शर्मा आशीष रावत राहुल रावत अंशुल चावला सुजीत थापा हिमांशु कुमार अनूप रावत गौरव बहल अरुण लोचन तारा देवी अजय आकाश अनीता रिंकू सोनकर अमित अग्रवाल अमित श्रीवास्तव विजय राज शुभम सती राजेश थापा अनुप रावत अजय सोनकर अतुल सोनकर सोनू सोनकर सोनी रावत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।