Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

रा0 इ0 कॉ0 एकेश्वर पौड़ी में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया

More articles

एकेश्वर :- आज दिनांक 15 /09/ 2021 को आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज एकेश्वर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख एकेश्वर श्री नीरज पांथरी जी थे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एल आर वर्मा थे।कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजना बडोला, श्री हरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान शोभा देवी, निकिता रावत, तेजपाल पंवार, महेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में pta अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्र एवम smc अध्यक्ष श्रीमती कुसुम देवी भी मौजूद रही।कार्यक्रम में pta अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्र एवम smc अध्यक्ष श्रीमती कुसुम देवी भी मौजूद रही।

ब्लाक प्रमुख श्री मंत्री जी ने सभी नवप्रवेशी छात्रों को बधाई देते हुए याद दिलाया कि यह वही विद्यालय है जहां के छात्र पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे हैं।

उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत दी जा रही गुणवत्ता परक शिक्षा एवं 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने में सक्षम शिक्षा को अपने पाल्यो को दिलाएं।उन्होंने नव प्रवेश ही छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें गिफ्ट भी प्रदान किए।


इस अवसर पर विद्यालय में आईसीटी का प्रयोग करके प्रवक्ता श्री रमा शंकर डिमरी ने समस्त विद्यालय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।


कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार राय प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान ने किया। कार्यक्रम में श्री राम आशीष श्री ,आनंद मणि कंडवाल श्री सुधाकर डोबरियाल ,श्री राहुल शर्मा ,श्री अशोक शर्मा ,श्री अजय रावत ,श्री विकास फोर ,श्री आशीष नेगी ,श्री सूरज असवाल, श्री नरेश प्रसाद एवं श्रीमती संतोषी रावत उपस्थित थे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!