Wednesday, January 8, 2025
spot_img

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नैनीताल राजभवन में किया योग

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

सरोवरनगरी नैनीताल में सोमवार को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ अनेक स्थानों पर मनाया गया। अनेक लोगों ने अपने घरों पर भी योग किया। इस अवसर पर नैनीताल राजभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी प्राणायाम एवं योगाभ्यास किया। इस मौके पर श्रीमती मौर्य ने कहा कि योग भारतीय जीवन पद्धति में हमेशा से शामिल रहा है। ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ विश्व पटल पर भारतीय योग की स्वीकार्यता को एक साथ मिलकर मनाने का अवसर है। योग आध्यात्मिक, मानसिक और शाररिक अनुशासन है, जिससे न सिर्फ शारीरिक अभ्यास या व्यायाम बल्कि विचारों और कार्यो के बीच संतुलन और ताल-मेल स्थापित किया जा सकता है।               

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट में पूरे विश्व ने आयुर्वेद और योग की उपयोगिता को अधिक समझा और इसके लाभ के महत्व को जानकर इसे अपनाया है। हम सभी को अपनी इस प्राचीन परम्परा को पूरे गौरव के साथ अपनी आने वाली पीढ़ियों को सीखाना, समझाना और सौंपना चाहिए। इसके अलावा श्रीमती मौर्य ने आज प्रशासनिक अमले के साथ नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के साथ ही देश और दुनिया से कोरोना की समाप्ति तथा पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की ।
इधर इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कांग्रेस नेत्री सरिता आर्य के भी अपने भूमियाधार स्थित आवास पर महिलाओं के साथ योग करने की तस्वीरें आई हैं, जिनमें वह रेखा आर्या, रोमा आर्या, तुलसी देवी, मदनलाल व प्रभात कुमार आदि के साथ योग करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस मौके पर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों में योग किये जाने की बात कही जा रही है। अलबत्ता कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ।
वहीं नगर के दुर्गापुर वीरभटटी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में छात्रों के बीच योग से संबंधित ऑनलाइन प्रश्नमंच प्रतियोगिता करायी गयी। साथ ही विद्यालय परिवार के सभी लोगो ने अपने घरों पर सपरिवार योग करके योग दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने बताया कि इस बार के आयोजन की थीम ‘मानव तन्दुरस्ती और कल्याण के लिए योग’ है। आयोजन में विद्या भारती के प्रांत निरीक्षक विजय पाल, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह भी शामिल रहे। नगर के प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर में भी डीएफओ बीजू लाल के निर्देशन में योग किया गया। स्थानीय मुख्य डाकघर में भी इस मौके पर पूरे दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर यहां आने वाले लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।

-Advertisement-

Download Appspot_img

Latest

error: Content is protected !!