कीर्तिनगर :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह रावत एवं न्याय पंचायत अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य उपकेन्द्र सिलकाखाल को पूर्व मंत्री (शिक्षा एवं पेयजल) मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए देवप्रयाग विधानसभा के अस्पतालों में दिए जाने वाले जीवन रक्षक उपकरण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अस्पताल को सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मुख क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बहुत आवश्यकता थी जिसको मंत्री प्रसाद नैथानी ने पूरा कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की दिक्कत का सामना करना पड़ा और क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की जानें भी गई ।
जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि मंत्री प्रसाद नैथानी ने कोरोना महामारी की डॉक्टर एवं विशेषज्ञों द्वारा संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर किसी भी क्षेत्रवासी को जान माल का नुकसान ना हो इसको देखते हुए पूरी देवप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करने का जो काम किया इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधि मंत्री प्रसाद नैथानी का आभार व्यक्त करते हैं ।
इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी, जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष रमेश जोशी, आईटी सेल के प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल, युवा कांग्रेस के ब्लॉक महासचिव किशन सिंह रावत, अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जेडी, युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव अमरजीत, सूरत सिंह, गोविंद सिंह, सतीश जोशी,प्रधान ऐराडी बीरबल सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगतराम,उमेद लाल,विजय सिंह, विक्रम सिंह, सुनील लाल,विनोद, वीरेंद्र, गोकुल सिंह, शिव सिंह, गब्बर सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।