सीमांत जनपद उत्तरकाशी में रविवार शाम से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणी क्षेत्रों में बहने वाले नदी नालों का जलस्तर काफी बढ गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मांडो निराकोट और मुसटिकसौड में नालों का जलस्तर बढ़ने से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। मुस्टिकसौड कंकराडी गांव में भारी बारिश के चलते तीन मकान बहने की खबर भी सामने आ रही है। इसके अलावा एक व्यक्ति भी लापता बताया जा रहा है।उत्तरकाशी लंबगांव रोड़ पर स्थित साडा मोटर पुल भी ध्वस्त हो गया है जबकि मुख्यालय से निकटवर्ती गांव मांडों में नदी नालों से लगे घरों में पानी व मलवा भर गया है।