चंपावत :- लोहाघाट , जन विकास शिक्षा समिति के द्वारा रायनगर चौड़ी में नशा, कुरीतियों , अंधविश्वास , पर्यावरण संरक्षण व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया और सभी को स्टेशनरी भी प्रदान किये गए ।साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने हेतु भी सभी को जागरूक किया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज बनाने व नशा न करने का संकल्प लिया और अर्जुन के प्रयासों को और मजबूती देने की बात कही । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक मयंक पुनेठा , विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक आनंद सिंह ओली, भैरव राय, प्रकाश राय , ग्राम प्रधान जितेंद्र राय , बी0डी0सी0 सदस्य मनोज कापड़ी , दीप राय, ललित मोहन राय, हरीश चंद्र कापड़ी, नरेश गिरी, रमेश राय, देवेंद्र राय, कमल राय आदि उपस्थित थे।