पौड़ी गढ़वाल:- राजकीय शिक्षक संघ शाखा पौड़ी ने शिक्षकों की कई समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। जिसमे शिक्षको के कई लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई।मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को जल्दी ही शिक्षको के लंबित प्रकरणों को निपटाने का आस्वासन दिया गया।
जिन प्रकरणों पर चर्चा की गई वे निम्न है –
1- कोविड-19 ड्यूटी के बदले उपार्जित अवकाश- ग्रीष्म अवकाश में कोविड-19 ड्यूटी एवं परिषदीय परीक्षा मूल्यांकन के बदले उपार्जित अवकाश।
2- वर्तमान सत्र में जिन साथियों के चयन प्रोन्नत के प्रकरण निस्तारित होने हैं कृपया सितंबर माह के अंत तक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे, 10 अक्टूबर तक समिति गठित कर ,अंतिम आदेश हेतु अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे।3- एलटी स्थायीकरण के प्रकरण पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, 25 सितंबर तक आदेश हेतु अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय को प्रेषित कर दिया जाएगा।
4- कतिपय ब्लॉक शाखाओं के द्वारा अवगत किया गया है कि शीर्ष अधिकारियों के शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाए जाने की स्पष्ट आदेश के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाई जा रही है, साथ ही खंड स्तर से कई कार्य ऐसे निस्तारित हो रहे हैं जिसमें संगठन को विश्वास में नहीं लिया जाता है उक्त के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पुनः खंडों को स्मरण पत्र निर्गत करते हुए स्पष्ट आदेश किए गए हैं कि शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए तथा शिक्षकों से संबंधित कार्यों में संगठन को भी विश्वास में लिया जाए।
5-विद्यालयों में विभिन्न मदो से संबंधित बैंक खाते किसी विशेष एक ही बैंक में खोले जाने की बाध्यता न किए जाने हेतु निदेशक राज्य परियोजना को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
अन्य कई विद्यालय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए आश्वस्त किया गया है शिक्षकों से संबंधित जो भी प्रकरण होंगे हर संभव निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
वार्ता में संरक्षक श्री मेहरबान सिंह भंडारी, जिलाध्यक्ष श्री जयदीप रावत,मनमोहन सिंह चौहान (जिला मंत्री) श्री लक्ष्मण सिंह रावत, श्री नरेंद्र सिंह नेगी, श्री मनोज काला, श्री परितोष रावत, श्री भगवान सिंह नेगी, श्री योगम्वर सिंह नेगी, श्री संग्राम सिंह नेगीआदि उपस्थित थे।