योग शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी , राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी के जिला समन्वयक परितोष रावत तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र ढौंडियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।योग शिविर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कपरवाण तथा आर सी डी पब्लिक स्कूल की कार्यक्रम अधिकारी नेहा सेमवाल ने सूर्य नमस्कार , प्राणायाम, त्रिकोणासन , सुखासन , मण्डुकासन , ताड़ासन , भ्रामरी , भद्रासन सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया,,,
इस अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि प्राचीन काल से ही योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर रही है कोरोना संकट काल में सभी देशवासी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे , इसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष योग दिवस की थीम “कल्याण के लिए योग ” (योगा फॉर वैलनेस ) निर्धारित की गई है,,,
राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद पौड़ी जिला समन्वयक परितोष रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए इस योग शिविर के सजीव प्रसारण के माध्यम से जुड़कर जनपद पौड़ी के 82 शिक्षण संस्थाओं के 5000 से अधिक स्वयंसेवियों ने अपने घरों में ही सुरक्षित रहते हुए योग मुद्राओं का अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि जनपद के कई विद्यालयों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया ।