देहरादून :- इस वक्त सतपाल महाराज को मनाने खुद नवनिर्वाचित सीएम पुष्कर धामी पहुंच गए हैं। अभी उनके घर पर ही मन्त्रणा चल रही है। वही यमुना कॉलोनी में मदन कौशिक के घर मे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ,मंत्रियो विधायको को मना रहे हैं। वहीं अजय भट्ट भी मंत्रियो को मना रहे हैं । नवनिर्वाचित सीएम के अजय भट्ट राजनीतिक गुरु भी हैं। ऐसे में उनके मनाए जाने का कोई खास परिणाम नहीं निकल पा रहा है व कुछ मंत्रियो और विधायकों के फोन स्वीच ऑफ होने से भाजपा की चिंता भी बढ़ गयी है। हालांकि भाजपा की तरफ से ये बयान भी आ रहा है कि झूठी खबरे फैलाई जा रही हैं कि मंत्री विधायक नाराज हैं। वहीं अब शपथ गृहण में मात्र कुछ ही घण्टों का समय बचा है। ऐसे में बिल्कुल ये भी नही कहा जा सकता कि सब कुछ ठीक चल रहा है।