देहरादून :- उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के 100 से कम 89 मामले आए हैं। 3 संक्रमितों की मौत हुई है, और 101 स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1538 ही बच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 7338 पर पहुंच गया है। वहीं कुल नमूनों में से संक्रमित निकलने की दर ठीक 6 फीसद पर आ गई है।
राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश के देहरादून जिले में 20, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14, उत्तरकाशी में 9, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी गढ़वाल व चंपावत में 6-6, अल्मोड़ा में 5, यूएस नगर में 3 रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी में 1 तथा चमोली में शून्य मामले आए हैं।