निखिल पुत्र शेर बहादुर नामक 12 वर्षीय बालक निवासी चिरोंवाली को आज सायं जंगली जानवर ने हमला कर दिया था. जिसके पश्चात् बालक दून अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट है. प्राथमिक उपचार के पश्चात् CT स्कैन किया गया है. डॉक्टर्स के अनुसार CT स्कैन नॉर्मल है. बालक वर्तमान में सामान्य दशा में है.