गौचर / चमोली (के एस असवाल )
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन 5 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जाएगा l कार्यशाला के समन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यशाला में डीएलएड के प्रशिक्षुओं और स्थानीय विद्यालयों के कक्षा चार से नौ तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मिलित किया गया है, कार्यशाला का समय 10:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य रहेगा l
कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में राजकीय जूनियर हाई स्कूल करुली , बागेश्वर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गोस्वामी को आमंत्रित किया गया है l नरेंद्र गोस्वामी के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सुलेख प्रतियोगिता में राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली के बच्चे उच्च स्थान प्राप्त करते हैं, इस विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा पावनी खेतवाल ने गत वर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया l
समन्वयक डॉक्टर मिश्र ने बताया कि इस विद्यालय के समस्त बच्चों का लेखन उत्कृष्ट प्रकृति का है l
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) के प्राचार्य आकाश सारस्वत के अनुसार विद्यालयों के अनुश्रवण करने पर यह देखा गया है कि अधिकांश बच्चों की लिखावट अपठनीय है और उनकी वर्तनी में भी त्रुटियां हैं , इसे दूर करने के लिए भविष्य के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है , यह भी जरूरी है कि जिला स्तरीय संस्थान का लाभ स्थानीय स्तर पर भी मिले इसलिए डीएलएड के प्रशिक्षुओं और स्थानीय बच्चों को इसमें सम्मिलित किया गया है l
स्थानीय बच्चे इस कार्यशाला में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें इसके लिए स्थानीय विद्यालयों से संपर्क स्थापित किया गया है l