देहरादून के गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रेसकोर्स मैदान में चल रहे गांधी शिल्प बाज़ार के आठवें दिन मेले में भारी भीड़ उमड़ी।वहीं आज गांधी शिल्प बाजार में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं,मेले में आये दर्शक व ग्राहक देर तक झूमते रहे।शिल्प बाजार मेले के आयोजक अनिल चन्दोला ने बताया कि मेले में लगातार अधिकारी नज़र रखे हुए हैं। शिल्पकारों से तारतम्य बनाते हुए उनकी समस्याओं को लेकर गम्भीरता से काम किया जा रहा है।
शुक्रवार को नाबार्ड के अधिकारियों ने मौके पर शिल्पकारों से मुलाकात की।आयोजक अनिल चन्दोला के अनुसार गांधी शिल्प बाजार में लगभग 150 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिनमे नाबार्ड ने 20 ,नेशनल जुट बोर्ड ने 25, सूक्ष्म एवम लघु,मध्यम विभाग(उद्योग निदेशालय केंद्र सरकार)के 25 स्टॉल्स लगाए गए हैं। जिनमे स्थानीय स्वयं सहायता समूहों व शिल्पियों ,कृषि आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु वित्तीय सहयोग किया गया है। शिल्प बाजार में देश भर के विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्पी अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए बिक्री का आनंद ले रहे हैं।