आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खंड विकास अधिकारी, सभागार कालसी गेट, देहरादून मे एक वृहद विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिविजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिकारी गण सिविल जज जू0 डि0/जे0एम0 जनपद देहरादून ,एसडीएम चकराता, डी0 एफ0ओ0 कालसी, सी0ओ विकासनगर , नामिका अधिवक्ता एवं प्राविधिक कार्यकर्ता गण शुजात अली ,दीक्षा, कमला, नीलम रावत आदि उपस्थित रहे उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सेवाएं के बारे में बताया गया एवं वहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सहभागिता की गई जिसमें समाज कल्याण विभाग,श्रम विभाग ,परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, चिकित्सा ,वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग, उत्तराखण्ड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी उरेडा,कृषि विभाग, पंचायती राज विभागआदि विभिन्न विभागों द्वारा आम जनमानस को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया शिविर में लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग किया।