दिनांक 06/11/2021 को फोरम फ़ॉर अकेडमिक एंड सोशल जस्टिस उत्तराखंड(दृष्टिकोण) के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राध्यापकों की आवश्यक बैठक हुई।जिसमें आरक्षित वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर भविष्य की रणनीति पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक का आयोजन देहरादून के एक होटल में रखा गया जिसकी अध्यक्षता डॉ0 आर0आर0राम जी द्वारा की गई। वर्तमान में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग से प्राध्यापकों के समायोजन प्रक्रिया में आरक्षित वर्गों के हितों के संरक्षण पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। उक्त समायोजन में रोस्टर प्रक्रिया के लागू न होने तथा समायोजन में व्यापक अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की गई।
सभी प्राध्यापकों द्वारा एकमत होकर अपने वर्गीय हितों को लेकर संघर्ष के संकल्प की वचनबद्धता को दर्शाया।
बैठक में सरकारी स्तर पर संवाद के मार्ग से अपने हितों के प्रति ज्ञापन देने से लेकर , इस संघर्ष को अंतिम समाधान तक अर्थात न्यायालय में अधिकार की लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
बैठक में ये तय हुआ कि आरक्षण के प्रावधानों को विश्विद्यालय में किस प्रकार समायोजन की प्रक्रिया में लागू कराया जाना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 राम ने यह विश्वास दिलाया कि किसी भी स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थानों में अन्याय को सहन नही किया जा सकता है।
इस बैठक में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से आरक्षित वर्ग के लगभग 115 प्राध्यापकों ने प्रत्यक्ष व वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। बैठक में डॉ0 शाह, डॉ0 अनिल, डॉ0 तीर्थ प्रकाश, डॉ0 दिवाकर, डॉ0 राम भरोसे, डॉ0 वरुण, डॉ0 प्रभाकर, डॉ0 मुकेश आदि मौजूद रहे।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय द्वारा किये गए समायोजन के खिलाफ (दृष्टिकोण) की बैठक
- Advertisement -