अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21-6-2022 को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून द्वारा संस्थान के मुख्य भवन के सामने योग का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां योग शिक्षक श्री कमलेश बिजलवान ने योग कक्षा ली। संस्थान की निदेशक डॉ. रेणु सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों, केंद्रीय विद्यालय, एफआरआई, देहरादून के शिक्षकों और छात्रों और एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया।