जिलाधिकारी के अनुपालन में परियोजना प्रबंधक निदेशक/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आर0सी0 तिवारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परियोजना प्रबंधक निदेशक/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद की प्रगति, बी0डब्लू0एस0सी0/वैप आई0एम0आई0एस0 में एन्ट्री की अद्यतन स्थिति, एफ0एच0टी0सी0 आच्छादन की अद्यतन प्रगति, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पूर्व में अनुमोदित/स्वीकृत प्राक्कलनों पर कार्य करने की अद्यतन स्थिति, टी0पी0आई0 एजेन्सी को आवटिंत कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नव निर्मित प्राक्कलनों एवं टी0पी0आई0 एजेन्सियों को पेयजल योजनायें आवंटित करने पर चर्चा की। उन्होंने पेयजल निगम एवं जल संस्थान अधिकारियों को अगली बैठक में योजनाओं के मैन्टेनेस के प्रस्ताव को शामिल करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि 638 वी0डब्लू0एस0सी0/वैप का गठन का आई0एम0आई0एस0 में एन्ट्री की जा चुकी है तथा एफ0एच0टी0सी0 आच्छादन में जनपद देहरादून में 31 मार्च 2022 तक 94.63 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें 129395 में से 122449 घरों को एफ0एच0टी0सी0 से आच्छादित किया गया है तथा 6946 पर कार्य प्रगति पर है। रायपुर विकासखण्ड राज्य का प्रथम शत-प्रतिशत एफ0एच0टी0सी0 आच्छादित विकासखण्ड है। जानकारी देते हुए बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा शत-प्रतिशत डी0पी0आर0 तैयार की जा चुकी है जबकि उत्तराखण्ड पेयजल निगम की 8 डी0पी0आर0 निर्माणधीन है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खदरीखड़क माफ एवं प्रतीतनगर (विकासखण्ड डोईवाला) 24×7 प्रणाली आधारित पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। राज्य में प्रथम बार जनपद की तीन प्रयोगशालाओं में देहरादून, ऋषिकेश एवं मसूरी को एन0ए0बी0एल0 द्वारा मान्यता प्रदान की गई है तथा राज्य की पहली आई0ओ0टी0 प्रणाली आधारित पेयजल व्यवस्था जनपद की ग्राम पंचायत धुधली में प्रारंभ की गई है।
बैठक में अधि0 अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, अधि0 अभि0 के0सी0 पैन्यूली, प्राचार्य ग्राम्य विकास एस0के0 वर्मा, अधि0 अभि0 पेयजल एस0के0 बरनवाल, सहायक अभि0 बलदेव सिंह रावत, सहित संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।