के एस असवाल ( गौचर )चमोली
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली ( गौचर ) के सभागार में दो दिवसीय संगीत शिक्षक छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l सम्मान समारोह में जनपद के 85 शिक्षक एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया , दो दिवसीय संगीत शिक्षक छात्र सम्मान समारोह के परिणाम निम्नलिखित रहे l
लोकगीत बालक वर्ग प्रतियोगिता में मोनिका राजकीय इंटर कॉलेज चौनधार प्रथम, अर्जुन राजकीय इंटर कॉलेज आली द्वितीय , अंबिका राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
जूनियर वर्ग में गर्विता राजकीय इंटर कॉलेज तलवाडी, हिमांशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय शैल द्वितीय, महादेव राजकीय प्राथमिक विद्यालय शैल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
शास्त्रीय गायन अध्यापक वर्ग में मुरली मनोहर उप्रेती , राजकीय इंटर कॉलेज ल्वाणी प्रथम , सुशील राज राजकीय प्राथमिक विद्यालय शैल द्वितीय,
कुंदन कोहली राजकीय इंटर कॉलेज लंगसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
लोकनृत्य में बबीता राजकीय इंटर कॉलेज कांडई प्रथम ,राजेश मिश्रा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंडली द्वितीय ,धर्मेंद्र सिंह जीआईसी तलवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
लोकगीत अध्यापक वर्ग में सुशील राज प्रथम, रेखा पटवाल राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज पोखरी द्वितीय पुष्पा कनवासी राजकीय कन्या इण्टर कालेज नारायणबगड़ और नंदकिशोर मिश्रा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपनी बात रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि कला और संगीत विषय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विशेष बल देता है वह इन विषयों को बढ़ावा देने की बात करता है l साहित्य, कला और संगीत से विहीन व्यक्ति पुच्छ विहीन पशु के समान ही है l
संकाय सदस्य भगत सिंह कंडवाल और सुबोध कुमार डिमरी के समन्वय में हुए कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के असिस्टेंट प्रोफेसर राजदीप लखेड़ा , डॉक्टर पवित्रा टम्टा और मनोज हटवाल रहे l
समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल , संकाय सदस्य डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, नीतू सूद ,सुमन भट्ट, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, रेखा पटवाल , पुष्पा कनवासी ,सविता राज, अलका शाह , अरविंद कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे l
उद्घाटन एवं समापन सत्र का संचालन संकाय सदस्य भगत सिंह कंडवाल और सुबोध कुमार डिमरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l