Monday, February 10, 2025
spot_img

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जनपद चमोली की एक कार्यशाला जिला अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखरी जी की अध्यक्षता में महालक्ष्मी पैलेस लगांसू में सम्पन्न

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जनपद चमोली की एक कार्यशाला जिला अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखरी जी की अध्यक्षता में महालक्ष्मी पैलेस लगांसू में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा जी के साथ साथ प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एव जनपद प्रभारी माधव सेमवाल जी,प्रदेश मंत्री दिगपाल नेगी ,प्रदेश संगठन मंत्री अतुल शाह प्रदेश प्रवक्ता टीका प्रसाद मैखुरी ,प्रदेश सदस्य मातबर रावत,प्रदेश सदस्य पवन राठौर, आदि अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम की रुपरेखा एव संचालन जिला महामंत्री सुनील पंवार ने की
जिसमे सर्वसम्मति से विभिन प्रस्ताव पारित किये गये
1___ जिन इकाइयों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उन सभी इकाइयों के चुनाव मार्च तक सम्पन्न कराये जांय
2__ जिन इकाइयों के चुनाव बिना जिले की अनुमति या बिना वर्तमान इकाई अध्यक्ष के इस्तीफा दिये या बिना इकाइयों के अध्यक्ष के अनुपस्थिति में जहाँ भी किसी के चुनाव हुए हों वह मान्य नही होंगे उन इकाइयों में विधिवत चुनाव कराये जांय
3___ फड फेरी वाले व्यापारियों पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए प्रशासन को अवगत कराया जाने प्रशासन कार्यवाही ना होने की स्थिति में व्यापारी मण्डल एकजुट होकर खुद संज्ञान लेगा
4___व्यापार मण्डल के पदाधिकारी लगातार गतिविधियां बडाये रखेंगे
5___ छोटे व्यापार मण्डलों का एकीकरण कर व्यापार मण्डल का स्तर बडाया जाय और जहाँ दूरी जादा हो वहाँ नये व्यापार मण्डल का गठन किया जाय
6__ आनलाइन मार्केटिंग से आज खुदरा व्यापारी सबसे अधिक परेशान है कपडा,जूते,क्राकरी,ग्रोसरी इत्यादि सामनों की आनलाइन मार्केटिंग से छोटे एव मध्यम वर्गीय व्यापारी सबसे अधिक पीडित है सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश एव जिले से एक प्रस्ताव केन्द्र को भेजेगे अगर इसमे कार्यवाही नही होती है तो बृहद आन्दोलन किया जायेगा
7__ सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा कि व्यापारी की सामन्य मृत्यु में भी व्यापारी को बीमा दिया जाय
8___ अधिकारियों की मनमानी पर व्यापार मण्डल एक जुट होकर सडकों पर
9__ अति शीग्र जिले के पदाधिकारियों द्वारा जिला भ्रमण कर संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया जायेगा
10___ अति सीग्र जिले के द्वारा चुनाव एरिया प्रभारियों‌ की नियुक्ति की जायेगी ताकि समय अवधि पर चुनाव सम्पन्न कराये जा सकें
इस दौरान बैठक में जिले की इकाइयों के अध्यक्ष एव महामंत्री व जिले के पदाधिकारीगणों ने अपनी अपनी बात रखी एव प्रदेश पदाधिकारियों ने सभी प्रस्तावों पर कार्यवाही का भरोषा दिया इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा सरक्षक बिजय प्रसाद डिमरी,चक्रधर खण्डूडी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश मैठाणी नगर अध्यक्ष लंगासू महिपाल सिह कठैत,नगर अध्यक्ष गौचर राकेश लिंगवाल नगर अध्यक्ष पोखरी बीरेन्द्र राणा,नगर अध्यक्ष नन्दप्रयाग नरेन्द्र कठैत,नगर अध्यक्ष नारायण बगड जयबीर कण्डारी नगर अध्यक्ष नन्दप्रयाग तेजबीर कण्डेरी,नगर अध्यक्ष गोपेश्वर बिनोद जोशी,नगर अध्यक्ष जोशीमठ नयन सिह भण्डारी,नगर अध्यक्ष चांदनीखाल सन्दीप वर्तवाल चरण सिंह, सुभाष रावत अनिल नेगी धीरेन्द्र सिंह नेगी कैलाश खण्डूणी अयोध्या प्रसाद, रहीम सिद्दीकी, अर्जुन नेगी,बिष्णु प्रसाद चमोला दिनेश नेगी बिभासु बर्तवाल,सुनील शाह,राम दयाल,देवेन्द्र गौड जयप्रकाश भट्ट,आदि व्यापारी मौजूद रहे

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!