देहरादून :- उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी 2021 के लिए चुनाव की तैयारियों में जुटी है और स्वयम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आए थे और प्रेसवार्ता करके जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया। लेकिन पार्टी कितनी भी कोशिश करले उनकी कोशिशों पर विपक्ष नही पार्टी के कार्यकर्ता पानी फेरने मे लगे हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उत्तराखंड राज्य की तुलना सड़क के कुत्तों से की। साथ ही, एक अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य को नेगी, रावतों और पहाड़ी जाति के लोगों द्वारा लूटने की बात कही.. हांलांकि उमा सिसोदिया ने पहाड़ के लोगों से माफी मांगी लेकिन उमा के इस बयान से पहाड़ी तबका आक्रोशित है ।अब देखना होगा की आप पार्टी उमा सिसोदिया पर क्या कार्रवाई करती है।