राजधानी से सोमवार को देहरादून में राजपुर रोड स्थित मल्टीप्लैक्स सिनेमा में जाकर कार्यावाहक सीएम पुष्कार सिंह धामी व भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखी। वही इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भावनात्मक विषय पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बात की।
वही इस फिल्म द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विकेक अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने ना किसी को सही बताया ना किसी को गलत। सिर्फ वही दिखाया जो इतिहास में हुआ। बिना प्रमोशन किए अनुपम खेर की इस फिल्म को दर्शक सिनेमाघरों में देखने आ रहे हैं। वहीं, थिएटर से निकल रहे हर दूसरे इंसान की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री की सुपरहिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिन में 25 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है।