Monday, August 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

अपर जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह नेगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

अपर जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
अपर जिलाधिकारी ने गांधी जयन्ती व पूर्व प्रधान मंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनायें देते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गाँधी जी के नेतृत्व में चलाये गये रचनात्मक कार्यक्रमों, स्वदेशी आन्दोलन, नमक सत्याग्रह आदि का उत्तराखण्ड पर व्यापक प्रभाव पड़ा। उनके जीवन से हमें सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्व धर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है।
श्री दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा लघु, कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योगों के विकास व उन्नयन के संबंध में विशेष प्रयत्न किये तथा उनसे प्रेरणा लेते हुये हमें भी उत्तराखण्ड में ऐसे उद्योगों के महत्व को देखते हुये आमजन को ऐसे उद्योगों की ओर उन्मुख किया जाना चाहिये। उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री स्वo श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान पर भी विस्तृत प्रकाश डाला l इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों को आनंदमयी सेवा सदन की छात्राओं ने प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया l
कलक्ट्रेट के साथ-साथ विकास भवन रोशनाबाद में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री स्व o श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। ं
इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, श्री नवल किशोर, श्री नारायण शरण तिवारी, श्री जे0पी0 शुक्ला तथा कलक्ट्रेट व विकास भवन के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!