अखिल भारतीय भा.वा.अ.शि.प. तकनीकी सेवाऐं फोरम के पदाधिकारियों ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की नवनियुक्त महानिदेशक कंचन देवी से मुलाकात करके उन्हें बधाई दी और पुष्प गुच्छ व शाल से उनका सम्मान किया। फोरम के अध्यक्ष आर. के. गुप्ता जो कि भा.वा.अ.शि.प.-शु.व.अ.सं., जोधपुर में मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद पर कायर्रत है, ने बताया कि कंचन देवी परिषद् के महानिदेशाक के पद पर नियुक्त होने से पूवर् परिषद् में ही उपमहानिदेशक (शिक्षा) के पद पर कायर्रत थी और वे परिषद् के अनुसंधान एवं शिक्षा से जुडी हुई विभिन्न परियोजनाओं एवं कायोर् से भली भांती परिचित रही है, इसलिए उनके इस महत्वपूणर् पद पर नियुक्त होने से परिषद् को अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर निश्चय ही नए आयाम मिलेंगे। आर के गुप्ता ने यह भी बताया कि इसी माह की 18 दिनांक को तकनीकी सेवाऐं परिषद् में लागू होने के 10 वषर् पूणर् हो गए हैं। विगत 10 वषोर् में परिषद् के विभिन्न संस्थानों में कायर्रत तकनीकी सेवा के अधिकारियो एवं कमर्चारियों ने परिषद् के अनुसंधान एवं तकनीकी कायोर् को उचाईयों पर पहुचाने में महत्वपूणर् योगदान दिया है। इस अवसर पर अन्य संस्थानों भा.वा.अ.शि.प.-हि.व.अ.सं., शिमला से डाॅ. जोगिन्दर चैहान, मु.त.अ., भा.वा.अ.शि.प.-शु.व.अ.सं., जोधपुर से सी. एस. व्यास, स.मु.त.अ., भा.वा.अ.शि.प., देहरादून से डाॅ. शैलेन्द्र कुमार, डाॅ. सुनील, एवं भा.वा.अ.शि.प.-व.अ.सं., देहरादून से डाॅ. सचिन गुप्ता एवं अन्य मौजूद थे।