देहरादून दिनांक 05 अगस्त 2021 :- जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने आजादी अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वीं जंयती के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् घर-घर झण्डा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। इसके लिए सभी विभागों विशेषकर, स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों, औद्योगिक घरानों, होटल व्यवसाईयों, व्यापार संगठनों का सहयोग प्राप्त करते हुए इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाये जाने की कार्ययोजना बनाये जाने को कहा।