प्रदेश मे चाहे कुछ भी हो जाए पुलिस के जवानों को हर चुनैती का सामना करने को तैयार रहना पड़ता है । मामला पौड़ी जनपद का है जहाँ सेब के पेड को बंदरो से बचाने का आदेश जारी कर दिया गया कि सेब के पेड़ की सुरक्षा माली नहीं बल्कि पुलिस का जवान करेगा । इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया कि जल्दी से जल्दी पेड़ो पर लगे फल को बचाने के लिये एक सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिया जाए और फलो का नुक्सान होने पर गार्ड कर्मी पर कठोर कार्यवाही की जाए ।