देहरादून I क्षेत्र पंचायत समिति विकास नगर की बैठक ब्लॉक प्रमुख विकास नगर जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने प्रतिभाग किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह द्वारा ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा उठाए गई समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, विद्यालयों की मरम्मत, आंगनबाड़ी आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य से रूबरू होते हुए उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक बहुत महत्वपूर्ण होती है, जिसमें अधिकारियों को धरातल स्तर पर समस्याओं एवं वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें। उन्होनें कहां कि शिकायतें ऐसी प्राप्त हुई है जिनका निस्तारण विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर ही हो जाएगा तथा जिन शिकायतों का निस्तारण शासन स्तर पर होना है ऐसी शिकायतों को निस्तारण हेतु उनकी ओर से शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
इस अवसर पर जेस्ट प्रमुख प्रवीण बंसल, जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित जनपद स्तरीय एवं विकास खंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।