लखनऊ I केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेशी के बाद अपनी ‘बेगुनाही के सुबूत’ पेश कर दिए हैं. आशीष मिश्रा और उनके वकील ने गवाही के तौर एक दर्ज़न भर शपथ पत्र दाखिल किए. साथ ही पुलिस को तीन से 4 वीडियो भी पेन ड्राइव में दिए हैं. पुलिस के मुताबिक इन वीडियोज की फोरेंसिक जांच की जाएगी. इधर, लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने इस मामले से जुड़े अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में लिया है. अंकित दास की तलाश जारी है।
मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की पेशी होने तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आज लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने अंकित दास के ड्राइवर समेत दो लोगों को लखनऊ से हिरासत में ले लिया. इसके अलावा सुमित जायसवाल फरार है, वहीं अंकित दास की तलाश जारी है. घटना से जुड़े तीन आरोपियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।