Thursday, August 7, 2025
spot_img
spot_img

एनडीएमए ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
देहरादून। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभागाध्यक्ष एवं सदस्य श्री राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एनडीएमए के स्तर पर राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह से उत्तराखण्ड के साथ खड़ा है। उन्होंने धराली में संचालित राहत और बचाव कार्यों को लेकर उत्तराखण्ड सरकार की सराहना की।
श्री राजेंद्र सिंह ने एनडीएमए, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन, वायु सेना, मौसम विज्ञान विभाग के साथ ही अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनडीएमए के स्तर पर जो भी सहायता उत्तराखण्ड को चाहिए, वह तुरंत मुहैया कराई जाएगी। एनडीएमए के स्तर पर लगातार रेस्क्यू अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि धराली में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए भारत सरकार के स्तर पर हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन को क्षति का प्रारंभिक आकलन जल्द भेजने को कहा। उन्होंने बताया कि संभवतः अगले सप्ताह अंतरमंत्रालय केंद्रीय टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखण्ड आएगी। वहीं उन्होंने हर्षिल के ऊपरी क्षेत्र में बन रही झील की भी निगरानी करने तथा जल निकासी के लिए जल्द सेना तथा राज्य की एजेंसियों की एक संयुक्त टीम मौके पर भेजने को कहा। इस अवसर पर एनडीएमए के सदस्य ले.ज सैयद अता हसनैन भी मौजूद थे। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर एसीईओ प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, एसीईओ क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी आदि मौजूद रहे।
बता दें कि गुरुवार को राहत और बचाव दलों द्वारा बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। मौसम ने भी भरपूर साथ दिया। गुरुवार को हर्षिल से 367 यात्रियों को हेली सेवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया गया। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि शुक्रवार को भी युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जाएंगे। हेलीकॉप्टर उपयुक्त स्थानों में पर्याप्त संख्या में तैनात हैं। यदि मौसम अनुकूल रहा तो विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को शुक्रवार को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को यूकाडा के साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने रेस्क्यू अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब अगली प्राथमिकता भारी उपकरणों को धराली तथा बंद सड़कों को खोलने के लिए विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने की है।
धराली उत्तरकाशी ;ब्सवनक इनतेजद्ध रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट
1. रेस्क्यू में लगाये गये हैलीकॉप्टर
ऽ चिनूक-02, एम0आई0-17- 02, योग-भारतीय वायुसेना हैलीकॉप्टर- 04
ऽ राज्य सरकार की ओर से युकाड़ा द्वारा 08 हैलीकॉप्टर ने आज कार्य किया
ऽ सेना .।स्भ्.01ए ब्ीममजीं.02ए भ्मसप व्चमतंजपवद 07रू00 ।ड शुरू हो गया है।
छव वि ैवतजपम न्ब्।क्। . 85
डप्.17 . 01
ब्ीपदववा . 02
ब्ीममजीं . 04
।स्भ् . 01
ज्वजंस ैवतजपम . 93
2. मौके पर कार्यरत टीमों का विवरण-
जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/प्रशासन/पुलिस की टीम/उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/ सहित – 25
राजपुताना राइफल्स – 150
घातक टीम (सेना) – 12
एस0एफ0 आर्मी – 10
एन0डी0आर0एफ0 – 112
केनाईन (डॉग) – 06
एस0डी0आर0एफ0 – 73
मेडिकल टीम/डॉक्टर- 05 लोग
अग्निशमन विभाग- 10
आई.टी.बी.पी. (1235बा0)- 145
पुलिस वायरलैस – 15
 खाद्यय विभाग – 10 (05 कैटरिंग टीम)
यू0पी0सी0एल0 – 05
सिंचाई विभाग – 02
दूरसंचार कर्मचारी – 04
राजस्व के कर्मचारी – 25
पी0डब्ल्यू0डी0 – 25
बी0आर0ओ0 – 20
मौके पर कार्यरत कुल- 654 (अधिकारी/सदस्य)
3. राहत/बचाव हेतु जाने के लिए तैयार दल/सदस्य/अधिकारीगण
नेलांग-
आर्मी मेडिकल – 50
टोकला टी0सी0पी0 – 50
स्पेशल फोर्स (आगरा) – 115
अग्निशमन विभाग- 24
आई0टी0बी0पी0 – 32
कुल – 271
मेडिकल टीम का विवरण-
ऽ धराली में- 01 मेडिकल टीम, 01 डाक्टर, 01 फार्मासिस्ट, 01 एम्बुलेंस
ऽ हर्षिल में- 07 स्पेशलिस्ट तथा 01 ैडव् मेडिसन के साथ।
ऽ मातली में- 02 डॉक्टर आई0टी0बी0पी0, 04 स्पेशलिस्ट हेल्थ विभाग।
ऽ क्भ् उत्तरकाशी -8 स्पेशलिस्ट
ऽ 294 बेड्स तथा प्ब्न्.65 की व्यवस्था की गई है। 123

4. घायलों की रेस्क्यू किये गये लोगो का विवरण-रेस्क्यू किये गये घायल जिन्हें मातली लाया गया- 14
मातली लाये गये लोगों में से 03 गम्भीर को एम्स ऋषीकेश तथा 02 घायलों को डभ् देहरादून तथा शेष 09 जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में भर्ती।

5. कार्यरत मशीनों का विवरण-
(जे0सी0बी0-05, एस्कवेटर-03, डोजर-02, टिप्पर-10, जनरेटर-01) कुल-21

ऽ गंगोत्री से हर्षिल लाये गये यात्री संख्या -274
ऽ गंगोत्री से नीलांग लाये गये यात्री संख्या -19
ऽ हर्षिल से मातली लाये गये यात्री संख्या -255
ऽ हर्षिल से जौलीग्रान्ट लाये गये यात्री संख्या -112
ऽ हर्षिल से लाए गए यात्रियों की कुल संख्या-367

6. मृतक व्यक्तियों की संख्या जिनके शव प्राप्त हुए हैं – 02

7. लापता लोगों की अनुमानित संख्या-
सेना के – 09
सिविल – 07
कुल – 16 लगभग

8ण् प्ब्च् धराली में थ्नदबजपवदंस हो गई है तथा छक्त्थ् का फक् थ्नदबजपवदंस किया जा रहा है।
1. 2500 खाने के पैकेट त्मंकल जव मंजे हर्षिल भेज गये हैं।
2. थ्ववक – ैनचचसल द्वारा त्महनसंतसल अन्य पैकेट बनाकर भेजे जा रहे हैं।
क्तल राशन को भी भेजा जा रहा है।
3. 125 के0वी0ए0 जेन सेट चिन्याली सौड चिनूक हैलीकॉप्टर द्वारा भेजा गया कल सुबह हर्षिल भेजा जयेगा
इसके बाद राहत/बचाव में तेजी आयी तथा जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी/पुलिस उपाध्यक्ष तथा अन्य राहत बचाव टीम रवाना हुई।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!