नियोजन विभाग उत्तराखंड सरकार,सी0पी0पी0जी0जी0 एवं अर्थ एवं शिक्षा विभाग के निर्देशन में सतत विकास लक्ष्यों हेतु जागरूकता कार्यक्रम इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल सोसायटी मासी द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के 6 विकासखंडों में संचालित किया जा रहा है सतत विकास लक्ष्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यूनाइटेड नेशन द्वारा निर्धारित 17 विकास लक्ष्यों को 2030 तक पूरा किया जाना है जिसमें गरीबी हटाओ, भुखमरी की समाप्ति, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता, अच्छा स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, पर्यावरण, शांति एवं न्याय आदि लक्ष्य हैं जिस हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विजन 2030 लॉन्च किया गया था जिसके क्रम में सभी विकास योजनाएं ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, जिला पंचायत की योजनाओं में भी इन लक्ष्यों आमेलन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तर का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय से डिप्टी डायरेक्टर श्री निर्मल शाह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री शशिकांत गिरी, अपर संख्याधिकारी श्री बृजपाल स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संस्था की ओर से विभिन्न लोग मौजूद रहे।