देहरादून:- उत्तराखंड में विद्यालयों को दो चरणों मे खोलने की तैयारी हो गई है। अब विद्यालय दो चरणों मे खुलेंगे पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 2 अगस्त से और 4 घण्टे के लिए और दूसरे चरण में 16 अगस्त सेव कक्षा 6 से 9 तक के लिए 3 घण्टे की अवधि के लिए विद्यालय खुलेंगे।
हालांकि अभी भी संदेह है कि अभिभावकों अपने पाल्यो को विद्यालय तब तक नही भेजेंगे जब तक कि कोरोना का टीकाकरण नही हो जाता। ध्यान रहे केंद्र सरकार भी अगस्त माह से बच्चो को टीकाकरण की तैयारी कर रही है।
फिलहाल शिक्षक भी चाह रहे हैं कि विद्यार्थियों को भी विद्यालय में बुलाया जाय जिससे परंपरागत शिक्षण शुरू हो सके।
विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन की SOP का पूर्णतः पालन करवाना प्रधानाचार्य का दायित्व होगा साथ ही विद्यालय खुलने व बंद होनेपर समस्त कक्षा कक्षो को सैनेटाइज भी अनिवार्य रूप से करवाना होगा। जिसकी सूचना शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी।