धामी को सीएम बनाने की मांग करते हुए चंपावत के दोबारा निर्वाचित हुए भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री धामी की हार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।उनके 6 माह के कार्यकाल में प्रदेश में तमाम विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने पार्टी से धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा कि अगर धामी सीएम बनते हैं तो वह उनके लिए अपनी सीट छोडऩे के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि धामी ने भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।