मुख्य विकास अधिकारी ने बीमित कम्पनी के कार्मिकों, मुख्य कृषि अधिकारी एवं मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये है कि अऋणि कृषकों को भी योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में प्राप्त कराया जाए, इस हेतु संयुक्त रूप से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की जाए।
मुख्य कृषि अधिकारी अभय कुमार सक्सेना द्वारा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा फसल बीमा हेतु नोडल फर्म एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी देहरादून के द्वारा फसल बीमा से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद ऊधम सिंह नगर हेतु बीमित इकाई न्याय पंचायत है जो कि ग्राम स्तर किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है, जिससे कृषकों की फसल में यदि स्थानीय रूप से प्रतिकूल मौसम एवं परिस्थितियों से उत्पादकता प्रभावित होती है तो उनको क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी हरीश चन्द्र तिवारी, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, विशाल शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल, जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां, क्षेत्रीय प्रबन्धक, ग्रामीण बैंक एवं जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।