Thursday, February 6, 2025
spot_img

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित होटल में एक चैनल द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अनेक उद्यमियों को सम्मानित किया।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजपुर रोड स्थित होटल में एक चैनल द्वारा आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अनेक उद्यमियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आर्थिक जगत से जुडे उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश व राज्य की प्रगति एवं आर्थिक विकास में उद्योग समूहों की बडी भूमिका है। उद्योग समूह न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में भी औद्योगिक विकास की गौरवशाली परंपरा रही है। जो आज भी निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के समय राज्य को औद्योगिक क्षेत्र में मिले पैकेज के कारण राज्य में कई बडे उद्योग समूह आये। जिस कारण राज्य के युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान हुए। राज्य सरकार द्वारा इस परंपरा को आगे भी निरंतर बढ़ाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य ने औद्योगिक क्षेत्र में न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ने पूरे देश और दुनिया में उत्तराखंड के प्रति सकारात्मक सोच को प्रदर्शित किया है। राज्य सरकार उद्योग के क्षेत्र में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है तथा इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आगामी 5 वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड ने भी आगामी 5 वर्षों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय को दुगना किये जाने का लक्ष्य रखा है। राज्य के अंदर बहुत सारे काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर्स श्रेणी तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी में आना इस बात का प्रमाण है कि हमारा राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट से निवेश प्रोत्साहन और रोजगार सृजन दोनों ही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट के बाद उत्तराखण्ड में 03 लाख 56 हजार करोड रुपए के एम. ओ. यू. हुए। जिसमें से आज लगभग 77 हजार करोड रुपए के ग्राउंडिंग पर भी काम शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य ने निवेशक केंद्रित नीतियां, बुनियादी ढांचे, कुशल जनशक्ति और सुशासन के द्वारा स्वस्थ निवेश वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित की है। हमारी सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2023 को लागू करके आकर्षक प्रोत्साहन के द्वारा पूर्व नीतिगत प्रोत्साहन को 10 गुना तक बढ़ाया गया है। परियोजना प्रस्ताव के निर्माण से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लस्टर विकसित करने में भी सहायता प्रदान करने का प्रावधान भी इस नीति में किया गया है। इसी प्रकार से स्टार्टअप नीति लॉजिस्टिक प्रोत्साहन के लिए नीतियां लागू की गई है।

स्टार्टअप को सुगमता पूर्वक फंड की उपलब्धता के लिए 200 करोड़ रुपए के उत्तराखंड वेंचर फंड की स्थापना भी की जा रही है। राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए यूके स्पाइस नाम से निवेश प्रोत्साहन एजेंसी स्थापित कर समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर निवेश मित्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से निवेश में भारी वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार ने राज्य में अरोमा पार्क, काशीपुर में प्लास्टिक पार्क, सितारगंज में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर काशीपुर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पंतनगर की स्थापना की है। आज एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों को प्लग एंड प्ले मॉडल पर उद्यम स्थापना हेतु स्थान उपलब्ध कराकर 200 करोड़ की लागत से हरिद्वार में प्लेटेड फैक्ट्री की स्थापना का कार्य भी गतिमान है इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले हमारे लोगों को सुविधाजनक सुलभ आवास सुविधा हेतु रेंट बेस्ट एकोमोडेशन सुविधा को भी विकसित किया जा रहा है। हमारी सरकार राज्य की समावेशी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सादी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों के लिये अनुकूल वातावरण है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। इसमें उन्होंने उद्यमियों को सहयोगी बनने को कहा।

सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पांडे ने राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुसार राज्य में उद्यमियों को ही ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिये भी कारगर कदम उठाये गये है।

इस अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित उद्योग समूह से जुडे उद्यमी उपस्थित थे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!