दून में आपदा प्रबंधन अभ्यास कर रही है जनपद आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम को अभी सूचना प्राप्त हुई है कि रिस्पना पुल से सटे इलाकों में बाढ़ आने के चलते लगभग 200 के बीच व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना है। इसी तरह से कालसी में बादल फटने की सूचना है जिससे बड़े पैमाने पर भूस्खलन आया हुआ है और वहां पर काफी ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य नुकसान होने की सूचना हैभारी बारिश के कारण चुना भट्टा के पास रिस्पना नदी में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है कुछ लोगो के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। भारी वर्षा के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग में झझरेड के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है तथा कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना है।