Thursday, February 6, 2025
spot_img

आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री रविनाथ रमन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री रविनाथ रमन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण करते हुए जनपद में नये मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए किये जा रहे कार्यों, बी0एल0ओ0 के माध्यम से फोर्म-6 की प्रगति एवं उसके सत्यापन तथा जिलाधिकारी देहरादून और अन्य अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गए।
आयुक्त गढ़वाल द्वारा जिला-प्रशासन से मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 आयु वर्ग के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने की प्रगति, फाॅर्म-6 के सत्यापन व उसके आॅनलाइन एन्ट्री तथा विधानसभा चुनाव संपादन हेतु बनायी जा रही ओवरआॅल रणनीति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को निर्वाचन के कुशल संपादन हेतु जरूरी विभिन्न बिन्दुओं अनुभवों और व्यावहारिक पक्ष को साझा किया तथा किन बिन्दुओं, पर अधिक संवेदनशील और सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है, के बारे में बताया।
आयुक्त गढ़वाल ने निर्देश दिए कि बी0एल0ओ0 द्वारा जहां तक सभ्ंाव हो विभिन्न महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों और महत्वपूर्ण स्थलों पर कैम्प लगाकर नए मतदाताओं से फोर्म -6 भरवायें तथा तत्काल उसका सत्यापन कराकर आॅनलाइन एन्ट्री करायें। उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाता कुल मतदाताओं की तुलना में यदि 3 प्रतिशत से अधिक बढ़ते है तो उसका कारण खोजें। साथ ही दूसरे प्रदेशों के बाॅर्डर एरिया में संबंधित उपजिलाधिकारी दूसरे प्रदेश के संबंधित उपजिलाधिकारी के समन्वय से माइग्रेट होने वाले मतदाताओं का गन्तव्य पता करके उनको तदनुसार केवल एक ही विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल करवायें ताकि एक से अधिक मतदाता सूची में किसी मतदाता के नाम की पुनरावृत्ति ना हो सकें। उन्होंने विधानसभा चुनाव हेतु ओवरआॅल प्लान बनाते हुए विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति, उनके प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था, कोड आॅफ कन्डक्ट के अनुपालन इत्यादि से संबंधित प्लान समय रहते बनाने के निर्देश दिए।
आयुक्त गढ़वाल ने विभिन्न बी0एल0ओ0 द्वारा नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने से संबंधित किए गए कार्यों और भरे गये 50 फाॅर्म-6 स्वयं चैक भी किए कि बी0एल0ओ0 द्वारा विभिन्न काॅलम ठीक से भरे जा रहे हैं अथवा नहीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बी0एल0ओ0 से फाॅर्म -6 भरवाने, उसको आॅनलाइन अपडेट करने तथा फील्ड में आ रही अन्य चुनौतियों की भी जानकारी लेते हुए उनको कार्य की प्रगति बढ़ाने में निर्देश दिए। साथ ही भारत के लोकतन्त्र को मजबूत करने की भावना से काम करते हुए कार्यों में पारदर्शिता और सुचिता बरतने को भी प्रेरित किया। उन्होंने 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विभिन्न माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने तथा इसके लिए कैम्पस ऐम्बेसडर आदि की नियुक्त करने और उनको प्रोत्साहित करने को भी कहा।
विदित है कि जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में 16, 17 और 18 नवम्बर 2021 को तीन दिन विभिन्न महाविद्यालयों और विभिन्न प्रकार के कला और विज्ञान के तकनीकी-गैर तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बी0एल0ओ0 संबंधित महाविद्यालय/संस्थान में उपस्थित रहकर 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं को शामिल करवाने के लिए फोर्म-6 भर रहे हैं। इन तीन दिनों पश्चात की बी0एल0ओ0 अपने-अपने क्षेत्रों में भी फाॅर्म-6 भरवाने का कार्य जारी रखेंगे। इस कार्य हेतु जपनद में कुल 1873 बी0एल0ओ0 लगे हैं। जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 14 लाख 8 हजार 4 सौ 48 हैं तथा 18 से 19 आयु वर्ग के लगभग 59 हजार नए मतदाताओं को विशेष फोकस करके मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान गढ़वाल आयुक्त महोदय के कलेक्ट्रेट निर्वाचन कार्यालय के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 आर0 राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एस0 रावत सहित विभिन्न क्षेत्रों में बी0एल0ओ0 भी उपस्थित थे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!