राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 31 मार्च 2022 को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी जो की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे की अध्यक्षता तथा क्रीड़ा परिषद प्रभारी डॉ मीनाक्षी वर्मा एवं परिषद सदस्य डॉ.संदीप कुमार व डॉ. अनुरोध प्रभाकर के निर्देशन में किया गया।
आज दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन शेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खेल कार्यक्रम में 100 मीटर बालिका वर्ग तथा 200 मीटर बालिका वर्ग की फाइनल दौड़ हुई, जिसके पश्चात बालक वर्ग की फाइनल दौड़ करवाई गई,
जिसके बाद इनडोर खेलो के अंतर्गत बालिका वर्ग की केरम प्रतियोगिता तथा बालक वर्ग की केरम प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई। सभी
खेल प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद प्राध्यापकों एवं निर्णायक मंडल द्वारा फ़ाइनल परिणाम तथा प्रमाण पत्र बनाये गए।
खेलों के परिणाम अनुसार खो खो छात्रा वर्ग में सावित्री की टीम, छात्र वर्ग में हिमांशु की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया .कबड्डी प्रतियोगिता में सपना की टीम तथा कविंद्र की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिंगल बैडमिंटन छात्रा वर्ग में रेनू गुसाईं प्रथम, प्रियंका द्वितीय, सपना तृतीय छात्र वर्ग में रणधीर प्रथम, प्रीतम दितीय, हिमांशु तृतीय, बैडमिंटन डबल में छात्रा वर्ग में संजना और सपना प्रथम स्थान पर रेशमा और स्मिता द्वितीय स्थान पर छात्रा कैरम में आरती और सपना प्रथम किरण और शिल्पा द्वितीय छात्र, कैरम मैं रणधीर और सचिन प्रथम, आशीष और प्रीतम द्वितीय स्थान पर रहे 100 मीटर की छात्रा दौड़ में सावित्री प्रथम , मनीषा द्वितीय ,अंजलि तृतीय रहे 100 मीटर छात्र वर्ग की दौड़ में कविंद्र प्रथम, प्रीतम दितीय, तथा नवीन तृतीय रहे 200 मीटर दौड़ में छात्राओं में मनीषा प्रथम ,अंजलि दितीय ,शिवानी तृतीय, रहे छात्र वर्ग में प्रीतम प्रथम, कविंद्र द्वितीय, तथा हिमांशु तृतीय रहे गोला फेक महिला वर्ग में संजना प्रथम, मनीषा द्वितीय, स्मिता तृतीय रहे गोला फेक पुरुष वर्ग में कविंद्र प्रथम, रणधीर दितीय तथा संदीप तृतीय रहे चक्का फेंक पुरुष वर्ग में अजय चंद्र प्रथम ,रणधीर द्वितीय, अजेंद्र तृतीय स्थान पर रहे चैंपियन की टॉफी महाविद्यालय के छात्र प्रीतम तथा छात्रा मनीषा को प्राप्त हुई
कार्यक्रम के अगले सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य जी के कर कमलों द्वारा विजयी व स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी, मोमेंटो, तथा मेडल्स वितरित किये गए। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों डॉ संजीव प्रसाद भट्ट , डॉ. बालक राम बद्री, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अंधरूति शाह तथा डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका में, सभी प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं क्रीड़ा परिषद के सदस्यों को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक एवं कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु बधाई प्रेषित की तथा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में महाविद्यालय के प्राध्यापको,डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बालक राम बद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर एवं कर्मचारीगण श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ,श्री राजेंद्र सिंह राणा,श्री मनोज राणा, श्री राजपाल गुसाईं , श्री रोशन लाल आर्य , श्री गंभीर के अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का सहयोग रहा ।