उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी। कांग्रेस की लिस्ट रात तक आ सकती है। खबर है कि कांग्रेस ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 60 से अधिक टिकट फाइनल कर लिए हैं और देर रात तक कांग्रेस की पहली सूची सामने आ जाएगी। करीब 8 से 10 सीटों पर कांग्रेस में पेंच फंसा हुआ है, ऐसे में दूसरी सूची में बाकी नाम सामने आ सकते हैं।खबर है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य, दिनेश अग्रवाल, काजी निजामुद्दीन, तिलक राज बेहड़ के साथ सभी सिटिंग एमएलए और उन नेताओं का नाम रहेगा जो पिछला चुनाव एक या दो हजार वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे।कांग्रेस की पहली सूची में हरक सिंह रावत और उनकी बहु अनुकृति देसाई का नाम भी हो सकता है। हरक को केदारनाथ या डोईवाला विधानसभा से तो अनुकृति को कांग्रेस लैंसडाउन विधानसभा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।