जोशीमठ(प्रदीप भण्डारी) :- मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग कटान व भारी बरसात के कारण थैंग गांव के दानेदार तोक में लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है इस भारी भूस्खलन के कारण दानेदार तोप में बलवंत लाल नरेंद्र लाल रघुवीर लाल सुरजीत लाल महावीर लाल रणजीत लाल तथा धनीलाल की काश्तकारी जमीन व आवासीय मकान खतरे की जद मे है इनके परिवार ने फिलहाल गांव के अन्य के घर में अस्थाई शरण लिया है, बलवंत लाल ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तहसील दिवस में अपनी समस्या रखते हुए सभी पीड़ित परिवारों को शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता व पुनर्वास की मांग की है।