देहरादून :- आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी काशीपुर हनसा दत्त पांडे की अध्यक्षता में सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उन्होंने मिल प्रबंधक को निर्देशित किया कि मिल समय पर चलाई जाए और किसानों की गन्ना फसल का समय पर उठान की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुधार किया जाए । उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने किसानों का 200 करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान एकमुश्त किया है, जिससे किसानों में बड़ा उत्साह है तथा किसानों ने गन्ना फसल में रुचि लेते हुए और अधिक बढ़ोतरी की है।
इस दौरान उन्होंने समिति के भवन का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त व जर्जर हालत में है, जिस पर उन्होंने गन्ना समिति के भवन को नए सिरे से पीपी मोड पर देकर संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे समिति की आय में वृद्धि होगी और कर्मचारियों के वेतन व ग्रेजुएटी का भुगतान समय से किया जा सकेगा।
बैठक में दिनेश चैहान अध्यक्ष, आनंद खड़का निदेशक, हिमानी पाठक सहायक गन्ना आयुक्त, चंद्र सिंह तोमर सचिव गन्ना, पीके पांडे गन्ना प्रबंधक, विनोद राजपूत गन्ना निरीक्षक, महेंद्र सिंह लेखाकार सहित आनंद तिवारी एवं नरेंद्र सिंह चैहान आदि उपस्थित रहे।