देहरादून :- लगातार 3 दिन से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल देखने को मिल रहा है, जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हाईकमान से मिलने के बाद आज देहरादून पहुच गये है । उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है और कल सुबह उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।
पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया से रूबरू हुए और अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिना कर उठ कर चले गए। मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सवाल किए तो वह बिना जवाब दिए ही चले गए। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री ऐसे में क्या जताना चाह रहे हैं और पूरे सियासी घटनाक्रम को सस्पेंस में क्यो रख कर चले गए। हालांकि अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि उत्तराखंड की राजनीति में क्या देखने को मिलेगा और कौन नया मुख्यमंत्री बनेगा यह आने वाले दिनों में तय हो जाएगा। फिलहाल यह साफ हो गया है कि अगले दो-तीन दिनों में नया मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिल जाएगा ।