( के एस असवाल गौचर) कर्णप्रयाग :-
आज दिनांक 04.12.2024 को सरकारी अस्पताल गौचर द्वारा चौकी गौचर पर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में उनके परिजन अस्पताल में लाए हैं, जिस पर चौकी गौचर पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम किशन सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी नारायणगढ़ चमोली हाल पता गौचर उम्र 41 वर्ष है, मृतक व्यक्ति असम राइफल में तैनात है, वर्तमान समय में अवकाश पर घर आए हुए थे, आज अचानक घर पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन उन्हें उपचार हेतु गौचर अस्पताल में उपचार के लिए लाए थे, डाक्टर के द्वारा उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया, मृतक की मृत्यु प्रथम रूप से हृदय गति रूकने के कारण होनी प्रतीत हो रही है, समय ना वक्त होने के कारण मृतक के शव को उपचिकित्सालय कर्णप्रयाग की मोर्चरी में रखवाया गया, उक्त संबंध में पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कल अकब से की जाएगी,