Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img

दीपक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण ग्राम हाट में विकासखंड दशोली के अधिकारियों की उपस्थिति में जन- चौपाल का आयोजन कर जन समस्याएं सुनी ।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखंड शासन दीपक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण ग्राम हाट में विकासखंड दशोली के अधिकारियों की उपस्थिति में जन- चौपाल का आयोजन कर जन समस्याएं सुनी ।

क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामीणों ने जिनकी संख्या लगभग 100-150 थी ने रोड, पानी, बिजली एवं नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं से सचिव महोदय को अवगत कराया.

सचिव ने पीडब्ल्यूडी को ल्वां दिगोली सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश दिए। श्रीकोट मोटर मार्ग से जिनके खेत कटे हैं उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिये जाने के सम्बंध में संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जल निगम को पीपलकोटी नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ NH के साथ-साथ सीवर लाइन का एस्टीमेट बनाने हेतु जल निगम को निर्देश दिए। ग्रामीणों की जैशाल सडक के एलाइमेंट चेंज करने की शिकायत पर उन्होंने PWD, पूर्व/ वर्तमान प्रधान तथा पुलिस की उपस्थिति में THDC के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण पर उचित कार्यवाही कर निष्पादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने साइबर क्राइम जागरूकता हेतु पुलिस को विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। वहीं उन्हांेने सड़क संबंधी विभागों को सड़कों को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
ग्राम हाट की सड़क को लेकर उन्होंने पीडब्लूडी और टीएचडीसी को आपसी समन्वय से त्वरित गति से समस्या का निस्तारण करने को कहा।

उन्होंने एनएचआईडीसीएल एवं राजस्व विभाग को जिनकी जमीन है उसको मुआवजे हेतु जिलाधिकारी स्तर पर प्रकरण को निष्पादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान एवं पूर्व BDC सदस्य ने भी बताया कि ल्वां दिगोली मोटर मार्ग का मलबा जगह जगह डाला जा रहा है। इस हेतु सचिव महोदय ने PWD को केवल डंपिंग जोन में ही मलवा डालने के निर्देश दिए.

श्रीकेाट मोटर मार्ग की ज़द में आए खेतों का अद्यतन मुआवजा नहीं दिया गया है. इस हेतु भी जिलाधिकारी स्तर पर निस्तारण के निर्देश दिये.

गत वर्ष बरसात के दौरान हुए भूस्खलन से गडोरा, अगथला, मायापुर आदि ग्रामों में चैकडेम तथा नालियां क्षतिग्रस्त हैं को लेकर समस्याएं रखी गयी। इस पर सचिव महोदय ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि यदि आपदा मद में भेजे हुए प्रस्ताव पर बजट उपलब्ध नहीं हो पा रहा हो तो अगले वित्तीय वर्ष के बजट में राज्य सेक्टर में उपरोक्त कार्यों को लेकर बजट vyavastha की जाये.
गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या को लेकर उठाए गए सवालों पर जल निगम ने बताया कि पीपलकोटी पेयजल योजना के लिए 28 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है जिसे पंपिंग योजना के tahat बजट उपलब्धता पर संपन्न किया जाएगा.
जल जीवन मिशन के अर्न्तगत बताया गया कि बेमरू तथा गुनियाल में कार्य पूर्ण हो गया है तथा स्यूण व ल्वा दिगोली में कार्य प्रगति पर हैं।
इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश देवली, सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीपी ममगाई, जेई पीडब्ल्यूडी मोहित शाह, जेई एनएच राजेश कुमार, जेई सिंचाई अमित सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!