पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मिला। शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 2004 एल टी विज्ञप्ति जारी होने व कोटद्वार उपचुनाव 2005 कीआदर्श आचार सहिंता के कारण उन्हें पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया जबकि एक ही विज्ञप्ति से नियुक्ति प्राप्त शिक्षको को अलग अलग पेंशन योजना में शामिल किया गया जो कि न्यायसंगत नही है। सनद रहे 1 अक्टूबर 2005 से नियुक्त सभी शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित करके नई पेंशन योजना (N P S ) से आच्छादित किया गया है।
इस प्रकरण पर माननीय मंत्री सुबोध उनियाल जी ने शिक्षको को सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा, मंडलीय संयुक्त मंत्री पंकज ध्यानी, वरदान बुढाकोटी, बुद्धि प्रकाश पेटवाल,पंकज बिष्ट, रविन्द्र पयाल उपस्थित थे।