Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सोमवार को जनता की समस्याएं सुनी

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सोमवार को जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 30 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो सिंचाई, पुनर्वास, भूमि अधिग्रहित मुआवजे, पूर्ति, कृषि, बाल विकास, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल निगम आदि से संबंधित रहे। अधिकांश प्रकरणों का मौके पर नही निस्तारण किया गया तथा शेष में समयसीमा निर्धारित कर मौके पर जाकर निरीक्षण कर शीघ्र प्रकरणों का निस्तारण करने एवं आख्या रिपोर्ट जिला कार्यालय सहित संबंधित को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पंजीकृत प्रकरणों के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को सुना गया। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत कोट ने ग्राम सभा कोट मनियार में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की गई, जिस पर सीडीओ, डीपीआरओ और अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को डीपीआर के अनुसार 15 दिन के भीतर तीसरे पक्ष के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। पयालगांव के भवनों के भुगतान एवं गांव के विस्थापन के संबंध में अवगत कराया गया कि प्रकरण पर टीएचडीसी द्वारा मना किया गया, प्रकरण को नियमानुसार उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन दिया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज सेक्टर 13ए ढुंगीधार बौराड़ी में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को ठीक करवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को दो दिन के भीतर सोकपिट साफ कराने तथा प्रकरण का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। मंधार गांव में सिंचाई नहर टूटने के कारण खेत की रोपाई न हो पाने की शिकायत की गई, जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर एचडीपीई पाइप लाइन देकर पानी पहंुचाने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोट मनियार चम्बा की कुशला देवी ने एन.एच. 34 में अधिग्रहित खेत के मुआवजे की मांग की गई, जिस पर संबंधित को आज ही पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में वृद्धा पंेशन दिये जाने, राशन कार्ड बनाये जाने, आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषणआहार देने, विद्युतीकरण, पेयजल आदि से संबंधित शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिनमें समयीसीमा निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, सीएमओ मनु जैन, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), डीपीआरओ एम.एम.खान, जीएम डीआईसी महेश शर्मा, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसओ अरूण वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी, उरेडा अधिकारी एम.एम डिमरी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!