Tuesday, February 11, 2025
spot_img

‘‘ चुनाव है लोकतंत्र का आधार मतदान करके इसके महत्व को करें साकार’’, ‘‘

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा स्मार्ट सिटी लि0 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सभी वर्गों के मतदाताओं हर वर्ग के मतदाताओं यथा पहली बार बने मतदाता, महिला, दिव्यांग, वृद्धजन, थर्ड जैन्डर मतदाताओं को 14 फरवरी 2022 को मतदान दिवस के दिन मतदान हेतु जागरूक किए जाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा जनपद में स्थापित 50 वेरिएबल, मूविंग डिस्पले पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित 30 अलग-अलग संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं, जिनमें ‘वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है’, ‘ आपका मतदान है लोकतंत्र की जान’, ‘निर्भय हो मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे’’ ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेंगे वोट से’’,‘‘ छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान’’, ‘‘ चुनाव है लोकतंत्र का आधार मतदान करके इसके महत्व को करें साकार’’, ‘‘ मतदान का अधिकार हमारा है जन जन का यह नारा है’’, आदि स्लोगन प्रसारित कर जामनान को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर वाॅल पेन्टिंग के माध्यम से भी जागरूकता स्लोगन चस्पा किए जा रहे है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने अवगत कराया है जनपद में मतदान का प्रतिशत् बढाये जाने हेतु स्वीप गतिविधियां संचलित की जा रही हैं जिनमें नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद नगर निकाय में मताता जागरूकता स्लोगन वाले बैनर चस्पा किए गए हैं तथा विभिन्न माध्यमों वाॅल पेन्टिंग, संदेश, गीत, स्मार्ट सिटी के वीएमडी के माध्यम से जागरूकता संदेश के साथ ही जनपद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता संदेश लिखे फ्लैक्स चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान हेतु जागरूक करने के लिए कोविड सक्रमण को मध्यनजर रखते हुए स्वीप गतिविधि जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए उन्होंने विभिन्न माध्यमों यथा वाॅल पेन्टिग, प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधितों से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व पर जनपद का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाए जा सके।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड संक्रमण के प्रोटोकाॅल को मध्यजर रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन गीत का लांच किया जाएगा, साथ ही प्रथमबार वोटर बने मतदाताओं मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे तथा उनके विचार भी सुने जाएंगे। कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं हेतु निर्वाचन गतिविध्यिों पर संक्षिप्त जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में सफाई कर्मियों, प्रथमबार मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता एवं ट्रांस्जेण्डर मतदाताओं, निर्वाचन जैकेट एवं मास्क वितरण किये जाएंगे।

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!