Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू

More articles

 

नई दिल्ली :-  उत्तराखंड समेत 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के लिए बहुत बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

शनिवार को शाम 3:30 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें आयोग ने उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक फेस में ही चुनाव होंगे। उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।

इसी के साथ उत्तराखंड व अन्य चुनावी राज्यो में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है।
किसी भी राज्य में रैलियों और रोड शो के आयोजन की परमिशन नहीं होगी। इसके अलावा किसी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं किया जा सकेगा। साइकिल रैली और बाइक रैली जैसी चीजों पर भी रोक रहेगी। कई नियमों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

40 लाख ही उम्मीदवार चुनाव खर्च कर पाएंगे। डिजिटल और वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार होगा। पदयात्रा और रोड शो, साइकिल रैली और बाइक रैली नहीं होगी। 15 जनवरी तक इन पर रोक रहेगी। चुनाव आयुक्त ने कहा कि जीत के बाद जश्न या विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी। डोर टू डोर कैंपने के लिए पांच लोगों की ही इजाजत रहेगी। कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम

पहला चरण 14 जनवरी से। 21 जनवरी तक नामांकन होंगे,10 फरवरी को पहले चरण का मतदान

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा का चुनाव एक ही फेज में  14 फरवरी को होगा चुनाव ।

उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख

प्रथम चरण – 10 फरवरी

दूसरा चरण – 14 फ़रवरी

तीसरा चरण – 20 फरवरी

चौथा चरण – 23 फरवरी

पांचवा चरण – 27 फरवरी

छठा चरण – 3 मार्च

सातवां चरण – 7 मार्च

 

मतगणना – 10 मार्च

 

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!